2024 में उभरती अभिनेत्री शरवरी ने मुंज्या जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, वेदा और ‘महाराज’ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता। जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें मुंज्या और वेदा में बेहतरीन अभिनय के लिए ‘आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बाय अ यंग टैलेंट’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेत्री बोली, “2024 मेरे करियर का सबसे खास साल रहा है। इस साल मुझे जितनी भी शानदार फिल्में और किरदार मिले, वो मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे इस इंडस्ट्री में पहचान दिलाई है और ये अवॉर्ड उन्हीं को समर्पित है।”
प्रोड्यूसर्स और निर्देशकों का आभार जताते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैं दिनेश विजन, आदित्य सर्पोतदार, निखिल आडवाणी, मोनीषा, मधु, आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा सर की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे ये मौके दिए।”
अभिनेत्री फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी। 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली अल्फा का निर्देशन ‘द रेलवे मेन’ फेम शिव रवैल ने किया हैं।
कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ और चंदू चैंपियन के लिए नवाजा गया, श्रद्धा कपूर को ‘स्त्री 2’ में अपने शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

इस दौरान श्रद्धा कपूर और निर्देशक अमर कौशिक के बीच की हल्की-फुल्की नोंकझोंक ने भी सभी का दिल जीत लिया। श्रद्धा ने फिल्म में ‘चुड़ैल’ वाले डायलॉग को लेकर अमर को मज़ाक में छेड़ा, जिस पर निर्देशक ने भी हंसते हुए माफी मांग ली। यह पल दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहा।

कई अन्य फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ‘लापता लेडीज’ को भी अवॉर्ड्स से नवाजा गया। अवार्ड फंक्शन में कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर सहित कई अन्य फिल्मी स्टार्स शामिल हुए, जिन्होंने इस रात को और भी रंगीन बना दिया।

जी सिने अवॉर्ड्स 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हिंदी सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि विचार और भावनाओं को व्यक्त करने का भी एक प्लेटफार्म है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में सिफ्रा के रूप में कृति के अविस्मरणीय प्रदर्शन की वजह से उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्टर (महिला) का पुरस्कार मिला।











ये भी पढ़े : शरवरी वाघ स्प्राइट की महिला ब्रांड एंबेसडर की भूमिका में