एडीए एसडब्लूएस स्टार्स ने दो मैचों में जीत से बनाया दबदबा

0
134

लखनऊ। प्रशांत (3 विकेट) की अगुवाई में उम्दा गेंदबाजी से शीतल इंफ्रा पिच बर्नर ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल के दूसरे दिन खेले गए मैच में ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स को 32 रन से हराया।

सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल : दूसरा दिन

दूसरी ओर जीटी (51) के अर्धशतक से एके इंफ्रा डेवलपर्स जीएसटी ने महेश नमकीन मक्खन भोग को 4 विकेट से हराया।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेले जा रहे मुकाबलों में एडीए एसडब्लूएस स्टार्स ने लगातार दो मैचों में जीत से दबदबा बनाया।

शीतल इंफ्रा पिच बर्नर ने ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन बनाये। प्रशांत व गोयल (24-24) एवं जय (23) ही टिक कर खेल सके।

ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स से योगेश ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स 7.1 ओवर में 71 रन ही बना सकी। राकेश ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। शीतल इंफ्रा पिच बर्नर से प्रशांत ने तीन जबकि ओमी व मयंक ने दो-दो विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने शॉट खेलकर किया सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल का उद्घाटन

दूसरी ओर एके इंफ्रा डेवलपर्स जीएसटी ने महेश नमकीन मक्खन भोग को 4 विकेट से शिकस्त दी। महेश नमकीन मक्खन भोग ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 84 रन बनाए।

शीतल इंफ्रा पिच बर्नर जीती, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

दिनेश व भुवन (20-20) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। एके इंफ्रा डेवलपर्स जीएसटी से मोंटी को तीन विकेट मिले। जवाब में एके इंफ्रा डेवलपर्स जीएसटी ने जीटी (रिटायर्ड आउट 51) के अर्धशतक से 6 ओवर में 85 रन बनाकर मैच जीत लिया।

एके इंफ्रा डेवलपर्स जीएसटी की भी चार विकेट से जीत

अन्य मैचों में एडीए एसडब्लूएस ने पहले मैच में एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65 को 7 विकेट से और सिल्वर लीफ 7 स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से हराया। इसके अलावा रॉयल कैफे लखनऊ यूनाईटेड ने सुगनामल जेबी वारियर्स को 3 विकेट से और सिंध ऑरबिस क्रिकेट क्लब ने डैमसन प्लम रॉयल स्ट्राइकर्स को 81 रन से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here