लखनऊ। शिया महाविद्यालय में शिक्षक संघ ‘शिया कालेज टीचर एसोसिएशन’ (शियाक्टा) चुनाव आज सकुशल सम्पन हुआ। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रो.एमके शुक्ला व प्रो.सरताज शब्बर ऱिजवी के बीच में काटे की टक्कर देखने को मिली, अंतिम समय में कुल 56 मत पाकर प्रो.सरताज शब्बर ऱिजवी शियाक्टा के अध्यक्ष चुने गए।
वही 40 मत पाकर प्रो.एमके शुक्ला उपविजेता रहे। दूसरी ओर महामंत्री पद के लिए प्रो.आगा परवेज मसीह 56 मत पाकर विजयी हुए, डाॅ.वहीद आलम को 39 मत मिले। संयुक्त सचिव के 2 पदों के लिए डाॅ.तनवीर हसन को 83, डाॅ.अमरीश को 65 तथा डाॅ.असद मिर्ज़ा को 25 मत मिले। डाॅ.तनवीर हसन व डाॅ.अमरीश संयुक्त सचिव चुने गए।
उपाध्यक्ष पद के लिए डाॅ.अरमान तक़वी और सफी हैदर आमिल व कोषाध्यक्ष पद पर डा.अनिल कुमार सोनी तथा लुआक्टा प्रतिनिधि पर डाॅ.अलोक यादव व डाॅ.नुजहत हुसैन चुने गए।
ये भी पढ़ें : कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती : मोहम्मद अली शाह
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ.हसन मेंहदी, विधि संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ.कमलजीत मणि मिश्रा, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ.रजा शब्बीर, कला संकाय प्रतिनिधि पर डाॅ.अर्चना सिंह तथा शिक्षिका प्रतिनिधि पर डाॅ.कनीज मेंहदी जै़दी र्निविरोध निर्वाचित हुए।