लविवि दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को, शिया पीजी कॉलेज को मिलेंगे 9 मेडल

0
57

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में 16 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह-2024 हेतु जारी की गयी पदक तालिका में शिया महाविद्यालय के 2 छात्रों एवं 3 छात्राओं ने कुल 9 पदक अपने नाम कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ.प्रदीप शर्मा ने बताया कि एलएलबी की छात्राओं जिसमें जीनत फातिमा को प्रतिष्ठित ‘‘चांसलर ब्रान्ज मेडल’’ एवं हीरा मलिक को ‘‘पंडित बिशेश्वर प्रसाद मिश्रा एडवोकेट गोल्ड मेडल’’

व ‘‘ श्री केएल सक्सेना मेमोरियल गोल्ड मेडल’’ हेतु नामित हुयीं तथा एलएलबी के छात्र शिखर भारती को ‘‘डाॅ.आरसी निगम मेमोरियल गोल्ड मेडल’’, ‘‘जीजी चटर्जी मेमोरियल गोल्ड मेडल’’, प्रभु दयाल रस्तोगी एडवोकेट गोल्ड मेडल’’ सहित कुल 3 मेडल अपने नाम किये हैं।

एमएससी (जन्तु विज्ञान) की छात्रा जैसमीन आरा ने दो गोल्ड ‘‘जूलोजिकल सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया केएन भाई गोल्ड मेडल’’ व ‘‘डाॅ.विनीता सक्सेना गोल्ड मेडल’’ हेतु नामित की गयी वहीं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र गौरव त्रिपाठी को प्रतिष्ठित ‘‘स्वर्गीय अतुल माहेश्वरी मेमोरियल जर्नलिज्म गोल्ड मेडल’’ हेतु चयनित किया गया है।

ये भी पढ़ें : शिया पीजी कॉलेज में एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट

डाॅ.शर्मा ने आगे बताया कि यह हमारे लिये बहुत गर्व का क्षण है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं ने पदक सूची में अपना नाम अंकित करवाकर महाविद्यालय की साख को और अधिक बढ़ा दिया है।

हमारे द्वारा महाविद्यालय के अन्दर जो पठन-पाठन का माहौल बनाया गया है उसी का परिणाम ये गोल्ड मेडल हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.शबीहे राजा बाकरी ने कहा की मेडल प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को शीघ्र ही महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here