शिया पीजी कालेज : स्नातक तथा परास्नातक में प्रवेश के लिए 11 अप्रैल से मिलेंगे फार्म 

0
235
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। शिया पीजी कालेज, लखनऊ में सत्र 2022-23 के स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमएससी, एमकाम, एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 11 अप्रैल से ऑनलाइन विधि से प्रारम्भ हो जाएगी। यह निर्णय आज एडमीशन कमेटी, शिया पीजी कालेज की हुई बैठक में लिया गया।

इस सम्बन्ध में प्रवेश समिति के निदेशक डॉ.मिर्जा मोहम्मद अबु तय्यब ने बताया कि शुरूआती दिनों में केवल ऑनलाइन आवेदन होंगे जिसके लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in तथा महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org पर जाकर आवेदन कर सकता है।

प्रवेश हेतु समस्त दिशा-निर्देश एडमीशन पोर्टल पर मिल जाएंगे। उन्होनें आगे कहा कि इण्टर का रिजल्ट आने के बाद ऑफलाइन फार्म भी आरम्भ किये जाएंगे। इस बार महाविद्यालय छात्रों की मदद के लिए दो हेल्पडेस्क भी बनाएगी जिसके माध्यम से छात्र अपने फार्म भर सकेगें और उनको साइबर कैफे में जाकर पैसा भी नही देना होगा।

स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश फार्म का शुल्क रू0 750/- तथा परास्नातक तथा विधि पाठ्यक्रम के लिए रू0 850/- शुल्क देना होगा। आज प्रवेश समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। बैठक में तय हुआ कि महाविद्यालय में दिव्यांग श्रेणी के अन्तर्गत जो भी अभ्यर्थी आवेदन करेगा और न्यूनतम अर्हता पूर्ण करता होगा।

ये भी पढ़े : शिया पीजी कालेज में महिला दिवस पर हुई संगोष्ठी एवं कला प्रतियोगिता

उसको सीधे प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी सत्र से पीसीएम ग्रुप में छात्राओं का भी प्रवेश होगा। अभी तक प्रयोगशाला की कमी से यह प्रवेश नही हो पा रहे थे। प्रवेश समिति नें खिलाड़ियों के लिए भी वेटेज देेने का फैसला किया।

डॉ0 तय्यब ने बताया प्रवेश सम्बन्धी किसी भी समस्या या आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थी महाविद्यालय के सीतापुर रोड, परिसर पर सम्बन्धित काउंटर पर प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 4ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है और अन्य किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर- 7080372122, 9682815122, 8090578428 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here