लखनऊ। अर्पित यादव व ओमकार यादव ने शिया पीजी कॉलेज के खेलकूद उत्सव शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 के पहले दिन एथलेटिक्स में दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में अर्पित यादव ने 100 मी. व 200 मी.दौड़ में एवं ओमकार यादव ने 400 मी. व 800 मी.दौड़ में पहला स्थान हासिल किए।
उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधक सै.अब्बास मुर्तजा शम्सी ने किया उद्घाटन
वहीं ओमकार यादव व अर्पित यादव 4 गुणा 100 रिले रेस में पहले स्थान में रही टीम में भी शामिल रहे। इससे पूर्व शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधक सै.अब्बास मुर्तजा शम्सी ने ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा के साथ खेलों के प्रति प्रतिभा इस तरह के खेल आयोजन से निखर कर सामने आती है। महाविद्यालय लगातार खेल संसाधनों में बढ़ोत्तरी कर रहा है ताकि देश को प्रतिभावान खिलाड़ी मिल सके।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.सै.शबीहे रजा बाकरी ने कहा कि खेल छात्रों को संयमित, परिश्रमी व सुशासित बनाता है। महाविद्यालय के वित एवं सम्पति अधिकारी डॉ.एमएम एजाज अब्बास ने कहा कि कालेज प्रबंधन बच्चों के खेलों के प्रति उनकी प्रतिभा निखारने के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध है।
विभागाध्यक्ष खेल कूद एवं शारीरिक शिक्षा डा.कुंवर जय सिंह ने कालेज प्रबंधक का स्वागत किया। वही कालेज के प्राचार्य व सम्पति अधिकारी को पुण्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्र-छात्राओं के मार्च पास्ट से हुआ। किंग नसीरुद्दीन क्रिकेट स्टेडियम छात्र-छात्राओं के जोष और उत्साह और तालियों की आवाज से खिलाडियों में उमंग का माहौल बना रहा। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ में अर्पित यादव पहले, विशाल कुमार दूसरे व मोहम्मद अजीज व समीर तीसरे स्थान पर रहे।
200 मीटर दौड़ में भी अर्पित यादव ने पहला स्थान हासिल किया। विशाल कुमार दूसरे व समीर तीसरे स्थान पर रहें।
400 मीटर दौड़ में ओमकार यादव पहले, अजय रावत दूसरे व शुभम त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे।
800 मीटर दौड़ में ओमकार यादव पहले, मनन दीक्षित दूसरे व प्रियांश ओझा तीसरे स्थान पर रहे। 4 गुणा 100 रिले रेस में अर्पित यादव, ओमकार यादव, विशा कुमार व समीर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। प्रियांश ओझा, मो.आरिज, कम्बर मेंहदी, आदर्श सिंह की टीम दूसरे एवं समीर इफान, यश यादव, मो.मोहसिन, राम अवस्थी की टीम तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें : अधिकतम उत्पादन, न्यूनतम प्रयास, आर्थिक विकास एआई के साथ
शॉटपुट में औन फरमान ने पहला, विश्व प्रताप सिंह ने दूसरा व अजीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में अजीत सिंह पहले, इरफान खान दूसरे व अना सिद्दीकी तीसरे स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो में मो.फैज पहले, रामकृष्ण दूसरे व आसिफ अली तीसरे स्थान पर रहे। लांग जंप में प्रांजल पाण्डेय पहले, अब्बास रिजवी दूसरे व विशाल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। हाई जंप में यश यादव पहले, विशाल कुमार दूसरे व प्रांजल पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे।
शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट का संचालन डॉ.प्रदीप शर्मा ने किया। बोर्ड ऑफ टस्ट्री के सदस्य डॉ.सरवत तकी, प्रो.बीबी श्रीवास्तव, प्रो.अब्बास मेहदी, प्रो.सादिक हुसैन आबदी, प्रो.एमके शुक्ला, डॉ.अरमान तकवी, डॉ.तनवीर हसन, डॉ.वहीद आलम, डॉ.एजाज हुसैन, डॉ.सै.अली मेंहदी, डॉ.नुजहत हुसैन,
डॉ.अमित कुमार राय, डॉ.रजा शब्बीर, डॉ.अमरीश उपाध्याय, डॉ.नगीना बानो, डॉ.अर्चना सिंह, डॉ.सीमा राना, एनसीसी व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सहित शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें : शिया कॉलेज को स्वर्ण विजेता बेटियों पर गर्व : सैय्यद अब्बास मुर्तजा शम्सी