स्लोगन लेखन में शिल्पी व प्रश्नोत्तरी में अमन को पहला पुरस्कार

0
56

लखनऊ। शिल्पी कुशवाहा और अमन कुमार ने चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल, लखनऊ के कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंर्तगत आयोजित प्रतियोगिता में क्रमश: स्लोगन लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंर्तगत हुई प्रतियोगिताएं

“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर आयोजित सप्ताह का समापन समारोह अज चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल, लखनऊ में हुआ। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए , उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ के सतर्कता अधिकारी हिमांशु कुमार मिश्र ने अधिकारियों व कर्मचारियों से सत्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया ।

चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल, लखनऊ के कार्यालय में हुई प्रतियोगिताएं

इस दौरान स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार शिल्पी कुशवाहा को, दूसरा पुरस्कार सौरभ यादव को, तीसरा पुरस्कार श्रद्धा बर्णवाल को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार मो.सिराजुद्दीन, विपुल चौधरी व अमृता जायसवाल को मिले।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय डाक सप्ताह में उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल कर रहा विभिन्न आयोजन, पढ़े रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्तर प्रदेश परिमंडल के परिसर में हुए विभिन्न खेलकूद

वहीं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार अमन कुमार को, दूसरा पुरस्कार उपेन्द्र कुमार को व तीसरा पुरस्कार सृजन कुमार को दिया यगा। सांत्वना पुरस्कार अमृता जायसवाल, विपुल चौधरी व राहुल वर्मा को मिले।

बताते चले कि सतर्कता जागरूकता के अवसर पर सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, सतर्कता से सम्बंधित कार्यशाला, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इसके अतिरिक्त केंद्रीय सतर्कता आयोग की वेबसाइट www.cvc.gov.in पर e-pledge के माध्यम से अधिकारियों , कर्मचारियों एवं नागरिकों को “सत्यनिष्ठा “ की प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित किया गया I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here