लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी के शीलू राजपूत व आलोक कुमार थारू ने 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन मेजबान के लिए स्वर्णिम सफलता हासिल की।
27वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता
दूसरी ओर 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सुनील साहनी ने 40 किमी. साइकिलिंग में पहला स्थान हासिल करते हुए अपना दूसरा स्वर्ण जीता। सुनील साहनी ने इससे पहले 20 किमी साइकिलिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के शहीद भगत सिंह क्रीड़ा संकुल, सिंथेटिक स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 400 मीटर बाधा दौड़़ में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के शीलू राजपूत 01:15.76 से. के समय के साथ पहले, इसी वाहिनी के आशीष शुक्ला 01:16.51 से. के समय के साथ दूसरे व 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के अक्षय कुमार 01:18.88 से. के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़़ में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के आलोक कुमार थारू 12.06 से. के समय के साथ फर्राटा चैंपियन बने। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के ललित कुमार शर्मा 12.80 से. के समय के साथ दूसरे व 35वीं वाहिनी पीएसील के हरीराम 12.88 से. के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
40 किमी. साइकिलिंग में 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सुनील साहनी (01:09:27.00 से) ने स्वर्ण, द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर के अभिजीत कुमार (01: 14:37.00 से) ने रजत व 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के चंद्रेश गुप्ता (01:34:08.00 से. ) ने कांस्य पदक जीता।
10 किमी वाक चाल में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के नंदलाल यादव (01: 09:52.86 से.) ने स्वर्ण, 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के छोटे खान (01: 15:39.50 से) ने रजत व 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के चन्दर सिंह (01:16:31.81 से) ने कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़ें : 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के उमाकांत यादव ने 800 मी.दौड़ में जीता स्वर्ण
4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ की अभिषेक यादव, प्रिंस कुशवाहा, आशुतोष यादव व राघवेंद्र यादव की टीम पहले स्थान पर रही।
35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के शीलू राजपूत, हरीराम, आलोक कुमार थारू व विवेक सिंह की टीम को दूसरा जबकि 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के सुरजीत कुमार, जीवकांत झा, नीरज कुमार उपाध्याय व क्रुनाल सिंह की टीम को तीसरा स्थान मिला।