स्पोर्ट्स गैलेक्सी की जीत में शिवम व एजाज ने जड़े अर्धशतक

0
370

लखनऊ। पार्थ क्रिकेट अकादमी, शाकुंभरी क्लब, स्पोर्ट्स गैलैक्सी और ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए अपने-अपने लीग मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए। स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब ने मैन ऑफ द मैच शिवम वर्मा (88) के अर्धशतक से भारत क्लब को 130 रन से हराया।

करीम चिश्ती स्मारक अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग
मैन ऑफ द मैच शिवम वर्मा
मैन ऑफ द मैच शिवम वर्मा

जीपी क्रिकेट मैदान पर स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 318 रन का स्कोर बनाया। शिवम वर्मा (88) व एजाज अहमद (69) के अर्धशतकों के बाद सौरभ तिवारी ने 41, हर्षित यादव ने 34 और हर्षजीत सिंह ने 31 रन का योगदान किया। भारत क्लब से सौमित कश्यप को दो विकेट मिले।

जवाब में भारत क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.4 ओवर में 188 रन ही बना सका। टीम से सौरभ सोनकर (57), मोहम्मद नावेद (26) व शिवम कुमार (21) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। स्पोर्ट्स गैलेक्सी से शिल्पी यादव ने तीन जबकि अस्मित मिश्रा और शिखर पाण्डेय ने दो-दो विकेट हासिल किए।

पार्थ क्रिकेट अकादमी सात विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच पवन कुमार
मैन ऑफ द मैच पवन कुमार

पार्थ क्रिकेट अकादमी ने पार्थ रिपब्लिक मैदान पर एसएमआर क्लब को 7 विकेट से हराया। एसएमआर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन का स्कोर बनाया।

संतोष वर्मा (66) ने अर्धशतक जड़ा। उनके बाद आदर्श वर्मा (39) और अर्जुन यादव (नाबाद 34) ही टिक कर खेल सके। पार्थ क्रिकेट अकादमी से आदर्श रॉय को तीन व आयुष्मान पाण्डेय को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़े : विजय यादव का कमाल, एमपीसीए की लगातार दूसरी जीत

जवाब में पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 31 ओवर में तीन विकेट पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया।  सलामी बल्लेबाज अंशेन्द्र चौहान और मैन ऑफ द मैच पवन कुमार ने 77-77 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। अतुल यादव ने नाबाद 43 रन का योगदान किया।

जाकिर अहमद ने शाकुंभरी क्लब को दिलाई जीत
मैन ऑफद मैच जाकिर अली अहमद
मैन ऑफद मैच जाकिर अली अहमद

शाकुंभरी क्लब ने मैन ऑफद मैच जाकिर अली अहमद (दो विकेट, 77 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराया। सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाए।

जोएल माल्विन (55) व सलामी बल्लेबाज ऋषि वर्धन (48) ने उम्दा पारी खेली। शाकुंभरी क्लब से शुभम रावत, पंकज गौतम और जाकिर अली अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में शाकुंभरी क्लब ने 20.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की।

जीत में सलामी बल्लेबाज जाकिर अली अहमद ने 56 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के से 77 रन बनाए। सिद्धार्थ जैन व अर्जुन सिंह ने 24-24 रन जोड़े। दूसरी ओर एनडीबीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने केडी सिंह बाबृ स्पोर्ट्स क्लब को आठ विकेट से पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here