शिवानी कप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर ओपन जिला ताइक्वांडो 11 अक्टूबर को

0
85

लखनऊ। लखनऊ के विभिन्न स्कूलों व क्लबों के खिलाड़ी 11 अक्टूबर को होने वाली शिवानी कप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर ओपन जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में चुनौती पेश करेंगे।

लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली चैंपियनशिप के बारे में शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ सुधीर दुबे ने बताया कि एक दिवसीय इस चैंपियनशिप में 98 स्वर्ण, 98 रजत व 196 कांस्य सहित कुल 294 पदक पर दांव पर होंगे।

इस दौरान क्योरगी के 68 भार वर्गो सहित पूमसे के 30 वर्गो में मुकाबले खेले जाएंगे। चैंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 9415434679 व 9838209925 पर संपर्क कर सकते है।

ये भी पढ़ें : कपिल कुमार खरे ने दिखाया शानदार खेल, सर्वाधक अंक के साथ बने विजेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here