लखनऊ। शिवानी सिंह ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सीनियर बाक्सिंग, कबड्डी, एथलेटिक्स व बैडमिंटन प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में तिहरे स्वर्ण पदक जीते। दूसरी ओर प्रथम त्रिपाठी, प्रतीक्षा यादव, जय सिंह ने दोहरे स्वर्ण अपने नाम किए।
शिवानी सिंह ने बालिका 100 मी.बाधा दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद में तिहरे स्वर्ण पदक जीते। प्रथम त्रिपाठी ने बालक 100 मी. व लंबी कूद, प्रतीक्षा यादव ने बालिका 800 मी. व 1500 मी. और जय सिंह ने बालक 400 मी. व 200 मी.दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।
जय सिंह व खुशी कुमारी ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मुख्य अतिथि बीआर वरुण (सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ, लखनऊ) ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रंजना गुप्ता, जिला बाक्सिंग संघ के सचिव सहदेव सिंह, जिला कबड्डी संघ के सचिव अनूप शुक्ला, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी, उपक्रीड़ाधिकारी राजेश गौड़, मनीष गुप्ता, एआर अंसारी, श्रीमती विभा सिंह, कृपा शंकर, टिंकू कुमार एवं अन्य भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया की कीर्ति स्कीम के लिए यूपी व उत्तराखंड में होंगे ट्रायल
आज हुई एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में बालक 800 मी. में कृष्णा पहले, अंकित गौतम दूसरे व उत्कर्ष अवस्थी तीसरे, बालिका 800 मी. में प्रतीक्षा यादव पहले, प्रीति यादव दूसरे, आयशा वर्मा तीसरे, बालक 100 मी. में प्रथम त्रिपाठी पहले, शुभम पाल दूसरे, नंदन वर्मा तीसरे
बालिका 100मी. में प्रीति पाल पहले, आरती दूसरे, शमा तीसरे, बालिका 400 मी. में कोमल यादव पहले, सुष्मिता यादव दूसरे, प्रीति यादव दूसरे, बालक 400 मी.दौड़ में जय सिंह पहले, अभिराज पटेल दूसरे, विनीत मिश्रा तीसरे, बालक 110 मी.बाधा दौड़ में नन्दन वर्मा पहले, शहबाज दूसरे, शुभम तीसरे, बालिका 100 मी.दौड़ में शिवानी सिंह पहले, आशिका दूसरे व आरती तीसरे
बालक 1500 मी.दौड़ में शिवम कुमार पहले, अंकित गौतम दूसरे, उत्कर्ष अवस्थी तीसरे, बालिका 1500 मी.दौड़ में प्रतीक्षा यादव पहले, आयशा दूसरे, ज्योति तीसरे, बालक 200 मी.में जय सिंह पहले, प्रियांशु प्रकाश दूसरे, आयुष तीसरे, बालिका 200 मी. में खुशी कुमारी पहले, सुष्मिता यादव दूसरे, आस्था वर्मा तीसरे, बालिका गोला फेंक में शिवानी सिंह पहले, प्रीति यादव दूसरे, प्रीति पाल तीसरे
बालक गोला फेंक में शाहरुख अली पहले, करन वर्मा दूसरे, शहबाज तीसरे, बालिका लंबी कूद में शिवानी सिंह, कुमुद सिंह दूसरे, मुस्कान कनौजिया तीसरे, बालक लंबी कूद में प्रथम त्रिपाठी पहले, मो. साहिल दूसरे, प्रियांशु प्रकाश तीसरे, बालक भाला फेंक में अर्पण पहले, आयुष कुमार दूसरे, करन तीसरे एवं बालिका भाला फेंक में स्निग्धा पहले, ज्योति दूसरे, अल्फिशा तीसरे स्थान पर रहे।
बाक्सिंग में 86-92 किग्रा में रोहित सिंह ने अनिकेत आनन्द को एवं 46-48 किग्रा में सूरज तिवारी ने वरुण को हराया।