द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के कप्तान होंगे शिवमणि त्रिपाठी, कपिल गुप्ता उपकप्तान

0
205

लखनऊ। हिमाचल प्रदेश में आयोजित आगामी ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 में द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की टीम भी भाग लेगी।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ का संचालन अवध बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों द्वारा किया जाता है। टूर्नामेंट के लिए चयनित टीम का कप्तान शिवमणि त्रिपाठी और उपकप्तान कपिल गुप्ता को बनाया गया है।

ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में करेगी प्रतिभाग

चयनित टीम की घोषणा लखनऊ हाईकोर्ट के महामना सभागार (अवध बार) में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस एआर मसूदी एवं विशिष्ट अतिथिगण जस्टिस राजेश सिंह चौहान, जस्टिस सौरभ लवानिया, जस्टिस करुणेश पंवार, जस्टिस मनीष कुमार एवं जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला ने की।

इस अवसर पर अतिथिगण ने चयनित खिलाड़ियों को किट भी प्रदान की और टीम में शामिल खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

समारोह की अध्यक्षता अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने की। समारोह का संचालन अवध बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज मिश्रा ने किया। अवध बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज कुदेशिया व द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ  के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भसीन (सीनियर एडवोकेट) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें : राजकुमार को याद आता है वो जमाना, जब मैनुअल बोर्ड स्कोरिंग का हर कोई था दीवाना

इस अवसर पर द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के संरक्षक सीनियर एडवोकेट डा.एलपी मिश्रा, सरंक्षक सीनियर एडवोकेट अखिलेश कालरा, महासचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष अवनींद्र सिंह परिहार, उपाध्यक्ष पुष्पिला बिष्ट, डा.उदयवीर सिंह, रणविजय सिंह, आलोक सरन, प्रदीप रस्तोगी सहित संस्था के तमाम सदस्यगण  सहित अवध बार हाईकोर्ट के सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

बताते चले कि ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आयोजन हिमाचल प्रदेश के उना में आगामी 23 से 28 अक्टूबर 2023 तक होगा।

इस टूर्नामेंट के लिए चयनित द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की टीम 22 अक्टूबर को लखनऊ से रवाना होगी।

टूर्नामेंट में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट्स की टीम के साथ 11 अन्य राज्यों के हाईकोर्ट के एडवोकेट्स की टीमें भाग लेंगी। इससे पहले साल 2021 में लखनऊ हाईकार्ट ने आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था जिसमें लखनऊ हाईकोर्ट की टीम उपविजेता रही थी।

द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की चयनित टीम

शिवमणि त्रिपाठी (कप्तान), कपिल गुप्ता (उपकप्तान), आदिल अब्बास (विकेटकीपर), कुमार हर्ष (विकेटकीपर), विवेक पाण्डेय, शैलेंद्र पाठक, नावेद अली, प्रतुल प्रताप सिंह, माधव चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, सुशांत भट्ट, शक्ति वर्मा, प्रवीन चंद्रा, ऋषभ पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह, मुख्य टीम कोच : अजय सिंह, कोच : अजय कमल, टीम मैनेजर : अवनींद्र सिंह परिहार, टीम लीडर : कैफी अब्बास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here