कार्तिक की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का शूट यूरोप में शुरू

0
34
KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

बॉलीवुड के चहेते स्टार कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज देने को तैयार हैं। उनकी आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है और फिल्म का मुहूर्त शॉट यूरोप में शूट किया गया है।

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं समीर विद्वांस, जिन्होंने इससे पहले कार्तिक के साथ सत्यप्रेम की कथा जैसी हिट फिल्म दी थी। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई हेयरकट के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं।

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

लंबे बालों को कटवाकर उन्होंने एक फ्रेश और ट्रेंडी लुक अपनाया है, जिससे उनके फैंस खासे उत्साहित हैं। साथ ही, उन्होंने फिल्म के मुहूर्त शॉट का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया है जिसमें भगवान गणेश की झलक और क्लैपरबोर्ड नजर आता है।

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और नम: पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रोड्यूसर की टीम में करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा शामिल हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसे वैलेंटाइन वीक के मौके पर दर्शकों के लिए एक रोमांटिक ट्रीट के तौर पर लाया जाएगा। कार्तिक इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

हाल ही में उन्होंने अनुराग बसु की एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म की शूटिंग पूरी की है और अब समीर विद्वांस के साथ इस नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। इसके अलावा, उनकी अपकमिंग फिल्म नागजिला का पोस्टर भी सामने आ चुका है, जो 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी।

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी एक ऐसी रोमांटिक कहानी बताई जा रही है, जो न सिर्फ दिल को छुएगी, बल्कि कार्तिक के फैन्स को उनके बिल्कुल नए अवतार में देखने का मौका भी देगी।

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

शानदार लोकेशन्स, दमदार म्यूजिक और एक फ्रेश केमिस्ट्री के साथ यह फिल्म वेलेंटाइन वीक में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखती है।

https://www.instagram.com/kartikaaryan/reel/DJ6MKDQPgIg/?hl=en

https://www.instagram.com/kartikaaryan/reel/DIvOLlVNNvH/?hl=en

ये भी पढ़े : संदीप वांगा ने दीपिका को ‘स्पिरिट’ से निकाला, एक्ट्रेस की डिमांड से बिगड़ी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here