2025 की गर्मियों में ‘कृष 4’ की शूटिंग का आगाज

0
79
साभार : गूगल

अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया है। फिल्म ‘कृष’ ने उन्हें देशभर में एक सुपरहीरो के रूप में पहचान दिलाई है।

इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही हैं और पिछले लंबे समय से दर्शक सुपरहीरो फ्रैंचाइजी ‘कृष’ की चौथी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा। अब ‘कृष 4’ की शूटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक फिल्म ‘कृष 4’ के लिए तैयार हैं। वह 2025 की गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। बोला जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल ऋतिक के साथ मुंबई में शुरू होगा। इसके बाद यूरोप में कुछ हिस्से की शूटिंग की जाएगी।

‘कृष 4’ के लिए ऋतिक अपने पिता और दिग्गज निर्माता राकेश रोशन और निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ सहयोग कर रहे हैं। 2003 में राकेश के निर्देशन में साइंस फिक्शन फिल्म ‘कोई…. मिल गया’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया।

‘कोई मिल गया’ के बाद पैदा हुआ कृष, जिसका कमाल हमें फिल्म ‘कृष’ में देखने को मिला। राकेश रोशन ने ‘कृष 3’ के लिए लंबा इंतजार करवाया। 2006 में ‘कृष’ की सफलता के बाद ‘कृष 3’ 2013 में आई। बता दें कि इन दिनों ऋतिक अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़े : हाउसफुल 5 का शूट पूरा, 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here