जल्द रामायण के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू होगी, फिल्म में राम का रोल निभाने पर रणबीर ने कही ये बात

0
53
साभार : गूगल

रणबीर कपूर के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं। इनमें से नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पहला पार्ट बनकर तैयार हो चुका है, यह जानकारी रणबीर ने रेड सी फिल्म फेस्टिव के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में दी। उन्होंने बताया कि दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

एक्टर ने बताया, इस वक्त में रामायण पर काम कर रहा हूं, जो कि काफी अच्छी कहानी है। इसके दो पार्ट्स होंगे। मैंने पार्ट 1 की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही होगी।

इस कहानी का हिस्सा बनकर और राम का रोल निभाकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सपना था। इस फिल्म में सब कुछ है। यह सिखाती है कि भारतीय संस्कृति है क्या- परिवार के साथ रिश्ते निभाना, पत्नी-पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए।

रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा रणबीर कपूर के बचपन के दोस्त हैं। फिल्म में साई पल्लवी सीता का रोल निभा रही हैं। रणबीर राम बने हैं। हनुमान के रोल में सनी देओल और साउथ सेंसेशन यश रावण के रोल में हैं। इस इंटरव्यू में रणबीर ने ब्रह्मास्त्र के बात की और कहा कि दूसरे पार्ट में भी आलिया भट्ट होंगी।

ये भी पढ़े : सिनेमाघरों में दो पार्ट में दस्तक देगी नितेश तिवारी निर्देशित रामायण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here