शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी की अनटाइटल्ड एक्शन थ्रिलर का शूट शुरू

0
50
@NGEMovies

साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल कई फिल्मों की लाइन लगी है। इसमें से शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म भी है। लेकिन उस फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया है। आज से इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक्स हैंडल पर शूटिंग के मुहूर्त वाले दिन की एक झलक शेयर करते हुए लिखा कि  “आज से शुरू होने वाली एक शानदार यात्रा की एक झलक! जादू के खुलने तक देखते रहिए। महूरत शूट से सीधे! साजिद नाडियाडवाला प्रस्तुत करता है। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी”

शाहिद और तृप्ति के अलावा फिल्म में नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी होंगे। साजिद नाडियाडवाला इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज करने वाले है जिसमें ‘सिकंदर’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ भी हैं। इन ब्लॉकबस्टर रिलीज़ के साथ, साजिद नाडियाडवाला एकमात्र निर्माता बन गए हैं।

ये भी पढ़े : अगले साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी शाहिद व तृप्ति की फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here