भाई सिद्धांत कपूर के साथ श्रद्धा ने क्लिक कराई तस्वीर, ये कैप्शन लिखा

0
61
Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) Siddhanth Kapoor (@siddhanthkapoor)

अपने भाई-अभिनेता सिद्धांत कपूर के साथ साझा की तस्वीरें में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ‘अंदाज अपना अपना’ में निभाए अपने पिता शक्ति कपूर के किरदार का भी जिक्र किया।

अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धांत के पोस्ट की गई तस्वीर को री-पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “गोगो के बच्चे देखो कितने अच्छे।”

Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

1994 की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में अभिनेता शक्ति कपूर ने खलनायक क्राइम मास्टर गोगो की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। इसमें शक्ति कपूर के साथ आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल की दोहरी भूमिका थी।

Siddhanth Kapoor (@siddhanthkapoor)

श्रद्धा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए प्रशंसकों को अपने नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाई थी।

पहली तस्वीर में अभिनेत्री बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी लेती हुई दिखाई दीं। दूसरी तस्वीर में श्रद्धा लिफ्ट में सेल्फी लेती हुई नजर आई थीं। तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “बाल बाल जंच गई।” बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ कमाल दिखाने में सफल रही।

Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)
Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

ये भी पढ़े : श्रद्धा को ग्लोबल स्टार बनने की चाह, हॉलीवुड ऑफर को लेकर कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here