श्रद्धा कपूर चोटिल, रुकी विट्ठाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक ‘ईथा’ का शूट

0
123
Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बाद फिल्म ‘ईथा’ पर काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री के पैर में चोट लग गई है। इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। यह फिल्म मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है।

श्रद्धा की नई फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के नासिक के पास औंढेवाडी में जारी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को फिल्म की शूटिंग इसलिए रोक देनी पड़ी क्योंकि शूटिंग के दौरान अभिनेत्री के बाएं पैर की उंगली में चोट लग गई। श्रद्धा को चोट तब लगी जब वह लावणी डांस का एक सीन कर रही थीं।

श्रद्धा कपूर लावणी संगीत पर डांस करने वाली थीं। उन्होंने भारी साड़ी और गहने पहने थे। विठाबाई का किरदार निभाने के लिए श्रद्धा ने अपना काफी वजन बढ़ाया है। डांस के स्टेप करते हुए उन्होंने अपना वजन एक पैर पर डाल दिया, जिसकी वजह से बैलेंस बिगड़ गया और उन्हें चोट लग गई।

चोट लगने के बाद लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म की शूटिंग रोक दी। हालांकि अभिनेत्री चाहती थीं कि जिन सीन में मूमेंट न हो उन्हें पहले शूट कर लिया जाए ताकि समय बर्बाद न हो। ऐसे में उन्होंने मुंबई में शूटिंग का सुझाव दिया।

मुंबई के मड आइलैंड में सेट बनाकर शूटिंग शुरू की गई हालांकि श्रद्धा का दर्द बढ़ गया। इसलिए शूटिंग रोकनी पड़ी। अब दो हफ्ते बाद दोबारा शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े : श्रद्धा कपूर पहली बार बायोपिक में, निभाएंगी मशहूर लावणी डांसर की भूमिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here