‘धुरंधर’ पर श्रद्धा कपूर फिदा, बोलीं– पार्ट 2 जल्दी लाओ आदित्य धर

0
214
Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

‘धुरंधर’ की अक्षय कुमार, विक्की कौशल सहित अन्य कई स्टार्स ने जमकर प्रशंसा की है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर का नाम भी शामिल हो गया है।

श्रद्धा ने फिल्म की तारीफ करते हुए दूसरे पार्ट के लिए भी अपनी उत्सुकता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने आदित्य धर से दूसरा पार्ट जल्दी लाने की भी बात कही।

Credits : Instagram/ Shraddha Kapoor

श्रद्धा ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने इंस्टा स्टोरीज पर लिखा, ‘आदित्य धर का धुरंधर बनाना वाकई बुरा लग रहा है, क्योंकि दूसरे पार्ट के लिए हमें तीन महीने का इंतजार करवाया है। हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ मत करो। कृपया इसे पहले रिलीज कर दो।’

Credits : Instagram/ Shraddha Kapoor

अभिनेत्री ने आगे फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि क्या शानदार अनुभव रहा। अगर सुबह शूट नहीं होता तो अभी जाकर दोबारा देखती है। आगे इस साल हिंदी सिनेमा को मिली हिट फिल्मों का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘छावा’, ‘सैयारा’ और ‘धुरंधर’ सभी 2025 के हिंदी सिनेमा में।

आगे अभिनेत्री ने आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम को मिले निगेटिव पीआर के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘यामी गौतम को निगेटिव पीआर और मनगढ़ंत विवादों का सामना करना पड़ा, लेकिन धुरंधर ने इन सब का सामना किया और शानदार प्रदर्शन किया। कोई भी बुरी ताकत एक अच्छी फिल्म को नीचे नहीं गिरा सकती। हमें दर्शकों पर भरोसा है।’

Credits : Instagram/ Shraddha Kapoor

रणवीर सिंह ने अब आखिरकार फिल्म की सक्सेस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक पोस्ट के जरिए उन सब लोगों को करारा जवाब दिया है, जो उनकी वापसी पर सवाल उठा रहे थे।

अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत है, कि वो वक्त आने पर बदलती है… लेकिन फिलहाल… नजर और सब्र।

Credits : Instagram/Ranveer Singh

यह लाइन दरअसल ‘धुरंधर’ फिल्म का ही एक डायलॉग है, जो मौजूदा हालात और रणवीर के सफर से पूरी तरह मेल खाता है। साफ है कि यह पोस्ट उनकी शानदार वापसी का संकेत है।

बताते चले कि रणवीर को इससे पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ’83’ में देखा गया था। ऐसे में ‘धुरंधर’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता ने रणवीर सिंह की दमदार वापसी पर मुहर लगा दी है।

ये भी पढ़े : धुरंधर की सक्सेस, यामी गौतम व आदित्य धर ने नैना देवी मंदिर में माथा टेका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here