‘तुम्बाड़’ निर्देशक के साथ नए प्रोजेक्ट का आगाज करेगी श्रद्धा, एकता कपूर निर्माता की भूमिका में

0
172
Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

श्रद्धा कपूर ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ से दर्शकों का दिल जीता था। इसके बाद से उन्होंने अपनी अगली फिल्म की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि श्रद्धा जल्द ही ‘तुम्बाड़’ के निर्देशक राही अनिल बर्वे के साथ एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर करेंगी।

हालांकि, इसकी कहानी और नाम का खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा और एकता कपूर कई फिल्मों को लेकर बातचीत कर रही हैं। इनमें से एक हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर फिल्म है, जिसे ‘तुम्बाड़’ फेम निर्देशक राही अनिल बर्वे ने तैयार किया है।

रिपोर्ट के अनुसार स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और श्रद्धा इसकी अनोखी कहानी से काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि यह अनाम थ्रिलर ‘स्त्री 2’ के बाद उनके लिए एक शानदार फिल्म हो सकती है। श्रद्धा इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं।

श्रद्धा एकता कपूर के साथ एक लव स्टोरी पर भी चर्चा कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘आशिकी 2’ फेम निर्देशक मोहित सूरी करेंगे। खास बात यह है कि इसमें श्रद्धा की जोड़ी एक बार फिर आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आ सकती है। सूत्रों का बोलना है कि एक्ट्रेस के पास कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन उनकी डिटेल्स गुप्त रखी गई हैं।

इन सबके बीच श्रद्धा कपूर ‘नागिन ट्रिलॉजी’ की तैयारी में भी जुटी हैं। यह एक मेगा-बजट फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। इसमें श्रद्धा मुख्य किरदार ‘नागिन’ के रूप में दिखेंगी। खास बात यह है कि इस फ्रेंचाइजी में वीएफएक्स का भारी इस्तेमाल होगा, जिससे दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े : अगले साल से हेरा फेरी 3 पर काम शुरू करेंगे निर्देशक प्रियदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here