अलीगंज स्पोर्टिंग की जीत में श्रेष्ठ एवं मैक्स स्पोर्टिंग की जीत में राहुल की हैट-ट्रिक

0
89

लखनऊ। रिमझिम बारिश की फुहार के बीच लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023 की शुरुआत बेहद रोमांचक रही, जहां आज पहले दिन खेले दो मैचों में तीन हैट-ट्रिक लगी। इसमें पहले मैच में अलीगंज स्पोर्टिंग की जीत में श्रेष्ठ तो मैक्स स्पोर्टिंग की जीत में राहुल ने लगातार तीन गोल दागते हुए टीम की जीत तय की।

चौक स्टेडियम पर लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा इस बार लीग का आयोजन ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी खिलाड़ी स्वर्गीय रविंदर पाल सिंह व फुटबॉल प्रशिक्षक सतवंत सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। लीग का पहला मैच अलीगंज स्पोर्टिंग व एलडीए बी के बीच खेला गया।

लखनऊ जिला फुटबॉल लीग -2023

अलीगंज स्पोर्टिंग से पहला गोल सोमिल ने प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को तोड़ते हुए 10वें मिनट में दागा। सौमिल ने इसके बाद 23वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 हो गयी। जवाब में एलडीए से मनीष ने 36वें, 40वे और 46वें मिनट में लगातार गोल दागते हुए टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी।

हालांकि अलीगंज स्पोर्टिंग के खिलाड़ियो ने जुझारू रवैया दिखाया और तालमेल भरे खेल के सहारे वापसी की जुगत लगाई। अलीगंज स्पोर्टिंग से श्रेष्ठ ने 50वें, 55वें व 57वें मिनट में गोल दागते हुए हैट-ट्रिक पूरी करते हुए टीम को 5-3 से जीत दिला दी।

दूसरे मैच में मैक्स स्पोर्टिंग ने राहुल की हैट-ट्रिक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बिग ब्लू को 4-1 से हराया। बिग ब्लू से राम ने 18वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद मैक्स स्पोर्टिंग ने जोर लगाया और 39वें मिनट में विजय कुमार के गोल से बराबरी हासिल कर ली ओर फिर बिग ब्लू पर दबाव बना लिया।

ये भी पढ़ें : जिला फुटबॉल लीग : एलडीए क्लब बी और अलीगंज स्पोर्टिंग के बीच पहला मैच

मैक्स स्पोर्टिंग से राहुल ने 44वें, 47वें व 53वें मिनट में लगातार तीन गोल दागते हुए हैट-ट्रिक पूरी की।  इससे पहले लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव खेल डा.नवनीत सहगल व विशेष अतिथि डॉ.सैयद रफत जुबैर रिज़वी (कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं सचिव लखनऊ ओलंपिक संघ) ने किया।

इस अवसर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पाण्डेय, लखनऊ जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here