आगरा। उत्तर प्रदेश के श्रेयस सिंह व अणर्व अग्रवाल, महाराष्ट्र के राम विशाल परब और कर्नाटक के प्रशान्थ जे.नाइक ने श्री धनपत राय सचदेवा मेमोरियल ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में पांचवें राउंड के बाद 5-5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
श्री धनपत राय सचदेवा मेमोरियल ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता
महाराजा अग्रसेन भवन, आगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों सहित 6 देशों के 527 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमें 23 खिलाड़ी 60 साल से अधिक उम्र के है जबकि 11 7 साल से कम उम्र के है।
आज पांचवें राउंड में पहले बोर्ड पर उत्तर प्रदेश के श्रेयस सिंह ने दिल्ली के दक्ष गोयल को कैटलन ओपनिंग से 60 चालों में पराजित कर पूरे अंक जुटाए। दूसरे बोर्ड पर महाराष्ट्र के राम विशाल परब ने उत्तर प्रदेश के र आबिद अली को 52 चालों में मात दी।
ये भी पढ़ें : यूपी के रामानुज, स्पर्श, आबिद, अणर्व व लावण्या सहित 11 को संयुक्त बढ़त
तीसरे बोर्ड पर काले मोहरों के साथ खेल रहे उत्तर प्रदेश के अणर्व अग्रवाल ने बिहार के शुभम कुमार को क्लोज्ड सिसिलियन डिफेंस में 49 चालों में हराकर पूरे अंक जुटाए। चौथे बोर्ड पर सफेद मोहरों के साथ खेल रहे केरल के अभिषेक टीएम व काले मोहरों के साथ खेल रहे ध्रुव सिंह बिष्ट 68 चालों के बद ड्रा पर राजी हुए।