लखनऊ: श्री कृष्ण दत्त अकादमी, एक स्वायत्त महाविद्यालय ने दो दिवसीय पूर्व दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया, जो रचनात्मकता, संस्कृति और आनंद से भरपूर रहा।
कार्यक्रम में बंधनवार निर्माण, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, रंगोली और दीया सजावट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी नवाचार क्षमता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई निदेशक मनीष सिंह, उपनिदेशक निशा सिंह, सहायक निदेशक (शैक्षणिक) कुसुम बत्रा और सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) नवीन कुलश्रेष्ठ ने, जिन्होंने विद्यार्थियों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की।
निदेशक मनीष सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और हर्षोल्लास के पलों के साथ हुआ, जिससे परिसर दीपावली की सच्ची भावना से आलोकित हो उठा।