लखनऊ। श्री राम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में आगामी 28 अप्रैल से उमा वाटिका सेक्टर एफ जानकीपुरम में श्री राम कथा अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कथा वाचक रमेश भाई शुक्ल के मुखारबिंद से होने वाली कथा की जानकारी देते हुये संयोजक हरिशंकर मिश्र ने बताया कि 28 अप्रैल को सायं चार बजे कलश यात्रा कथा स्थल से निकाली जायेगी। जिसके उपरान्त कथा का शुभारम्भ होगा।
पांच मई तक प्रतिदिन सायं 4ः30 से 8ः30 बजे तक कथा का आयोजन होगा और अगले दिन छह मई में को कथास्थल पर हवन एवं भण्डारे के आयोजन के साथ श्री रामकथा अमृत महोत्सव होगा।
ये भी पढ़ें : श्री राम हनुमत महोत्सव 26 और 27 अप्रैल को बलरामपुर गार्डन में