बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी : बीएसएनवी इंटर के शुभ मौर्य ने किया नाम रोशन

0
37

52वे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का चार दिवसीय (17 दिसंबर 2024 -20 दिसंबर 2024 )का आयोजन एसएसवी इंटर कॉलेज अयोध्या में हुआ।

जिसमें बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज लखनऊ के छात्र शुभ मौर्य , कक्षा -10 ने “सतत भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी” विषय के उप विषय गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोच पर आधारित “क्वांटम कंप्यूटर” का मॉडल प्रस्तुत किया एवं राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विद्यालय के साथ-साथ लखनऊ जनपद का भी नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य – अनुराग दीक्षित तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य – उमाकांत बाजपेई तथा विज्ञान समिति की प्रभारी– प्रमिला रावत के साथ विज्ञान समिति के सदस्य सौरभ पांडे, राजीव कुमार भदोरिया, अवंतिका यादव एवं विकास बाजपेई का पूरा सहयोग रहा तथा साथ ही विनोद कुमार सिंह,

प्रशांत दीक्षित, विनय कुमार बाजपेई, रिंकी वर्मा , आशुतोष मिश्रा, हेरंब अवस्थी तथा रोहंजय पांडे का भी समय-समय पर सहयोग रहा। सभी ने छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

ये भी पढ़ें : विश्व ध्यान दिवस पर भारतीय दार्शनिक मंच का ऐतिहासिक कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here