उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा पुरुष एकल व रुशिल खोसला बालक अंडर-18 विजेता

0
118
पुरुष एकल के विजेता उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित 28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के ही रुशिल खोसला बालक अंडर-18 एकल में चैंपियन बने।

28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप

नई दिल्ली के दिल्ली लान टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) कॉम्प्लेक्स में आयोजित चैंपियनशिप में सिद्धार्थ ने पुरुष एकल के फाइनल में हरियाणा के करण सिंह के खिलाफ तीन सेट में 4-6, 6-3, 6-4 से शानदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर रुशिल ने बालक अंडर-18 फाइनल में महाराष्ट्र के समर्थ साहिता को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया।

पुरुष एकल में तीसरे वरीय सिद्धार्थ ने अपने शक्तिशाली शॉट्स और सटीक बैकहैंड के सहारे दूसरी बार इस चैंपियनशिप के विजेता बने। सिद्धार्थ ने इससे पहले 2018 में इस चैंपियनशिप में खिताब जीता था।

खिताब जीतने के बाद सिद्धार्थ ने कहा कि इस चैंपियनशिप में फिर से खिताब जीतना एक शानदार अहसास है। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और अब सर्किट पर आगामी टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन पर मेरा ध्यान है।

तेलंगाना की रश्मिका महिला एकल चैंपियन
उत्तर प्रदेश के रुशिल खोसला बालक अंडर-18 एकल चैंपियन

दूसरी ओर महिला एकल के फाइनल में तेलंगाना की रश्मिका एस भामिदिपति ने गत चैंपियन गुजरात की वैदेही चौधरी के खिलाफ तीन सेट के बाद 6-4, 4-6, 7-6 से रोमांचक जीत हासिल की। महाराष्ट्र की ऐश्वर्या जाधव ने कर्नाटक क सुहिता मारुरी को 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर बालिका अंड-18 एकल में खिताब जीता।

विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कारों के साथ-साथ चमचमाती ट्रॉफियां भी मिलीं। पुरस्कार समारोह में फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम्स (डीसीएम श्रीराम लिमिटेड का एक प्रभाग) के कार्यकारी निदेशक और बिजनेस हेड साकेत जैन और डीएलटीए के अध्यक्ष रोहित राजपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा फाइनल में

जूनियर श्रेणियों में किट भत्ते के साथ 21.5 लाख रुपये से अधिक के कुल पुरस्कार पूल के साथ, पुरुष और महिला एकल श्रेणियों के प्रत्येक चैंपियन को ट्रॉफी और 3 लाख रुपये दिए गए, जबकि उपविजेताओं को ट्रॉफी और 2 लाख रुपये से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here