आतंकवादियों के साथ जमकर मार-धाड़ करते दिखे सिद्धार्थ, देखें योद्धा का ट्रेलर

0
219
@DharmaMovies

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड योद्धा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 49 सेकंड के इस ट्रेलर में सिद्धार्थ आतंकवादियों के साथ जमकर मार-धाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। उनका एक्शन अवतार देख लोग पागल हो गए हैं।

ट्रेलर में सिद्धार्थ एक्शन के साथ-साथ राशि खन्ना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। प्रोडक्शन धर्मा के बैनर तले किया गया है।

फिल्म में सिद्धार्थ और राशि के अलावा दिशा पाटनी भी हैं। ट्रेलर में दिशा की छोटी-सी झलक देखने को मिली है। कुछ लोगों को सिद्धार्थ का एक्शन अंदाज और देशप्रेम काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ पर यूनिफॉर्म अच्छी लगती है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ एक्शन काफी अच्छे से करते हैं।

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर में जब सिद्धार्थ, शाहरुख का सिग्नेचर पोज करते हैं और डीडीएलजे का डायलॉग बोलते हैं तब बहुत मजा आता है। ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि दिशा पटानी इस फिल्म में क्या रोल प्ले कर रही हैं।

ये भी पढ़े : चार दिन बाद आएगा योद्धा का ट्रेलर, फिल्म 15 मार्च को थिएटरों में दस्तक देगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here