जल्द पहले बच्चे का स्वागत करेंगे सिद्धार्थ और कियारा, इंस्टाग्राम पोस्ट से साझा की खुशखबरी

0
40
साभार : गूगल

पिछले काफी समय से कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही थीं। बताया जा रहा था कि कियारा प्रेग्नेंट हैं, लेकिन न तो कियारा और ना ही उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस खबर पर अपनी मोहर लगाई थी। अब आखिरकार खुद सिद्धार्थ और कियारा ने माता-पिता बनने की खबर सार्वजनिक कर दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों बच्चे के मोजे पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

KIARA (@kiaraaliaadvani) Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

उन्होंने लिखा, ‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है।’ बता दें कि सिद्धार्थ-कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई थी। अब शादी के 2 साल बाद दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। सिद्धार्थ-कियारा की पहली मुलाकात फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ की रैपअप पार्टी के दौरान हुई थी।

ये भी पढ़े : सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में, देखें सिकंदर का नया टीजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here