साल 2024 में सलमान खान ने फिल्म ‘सिकंदर’ की घोषणा करने के बाद शूटिंग शुरू कर दी थी। कई बार जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद भी सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग को जारी रखा। बीते साल सलमान खान ने ‘सिंघम अगेन’ और ‘बेबी जॉन’ में धांसू कैमियो भी किया लेकिन उनकी कोई मूवी रिलीज नहीं हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक निर्माताओं ने सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ को जल्द से जल्द खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म के आखिरी शूटिंग शेड्यूल को मेकर्स मुंबई में ही 10 जनवरी से शुरू करेंगे। सलमान खान और रश्मिका मंदाना सेट पर दोबारा वापस आने के लिए तैयार हैं। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग को समय से खत्म करने के बाद इसे लोगों के बीच ईद पर पेश कर दिया जाए।
कुछ दिनों पहले मेकर्स ने सलमान खान के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ का टीजर जारी किया था। इस टीजर को महज 24 घंटे के अंदर 48 मिलियन व्यूज मिले थे। इस मूवी का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। यह मूवी साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाई जा रही है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा इस मूवी में सत्यराज सहित कई अहम कलाकार नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : Sikandar : टीजर में सलमान का फुल ऑन एक्शन अवतार, चर्चा का विषय रहा ये डायलॉग
ये भी पढ़े : ईद 2025 पर रिलीज होगी सिकन्दर, फैंस को सलमान की ओर से ईदी