एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को रोहित शेट्टी के साथ एक नहीं बल्कि दो-दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। सबसे पहले उन्हें कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में अहम रोल मिला, बल्कि वह उनके कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आएंगी।
रोहित शेट्टी ने यह ऐलान हाल ही इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर लॉन्च के दौरान किया। टीवी की स्टार रहीं श्वेता तिवारी ने पहली बार रोहित के साथ रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम किया था। अब वह टीवी के बाद बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं।
श्वेता तिवारी निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सिंघम अगेन में श्वेता एक इंटेलिजेंस अफसर के रोल में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं।
श्वेता ने इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर लॉन्च पर हंसते हुए कहा कि रोहित शेट्टी ने उनसे कहा था कि वह उन्हें तभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट में लेंगे, जब वो इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर खाना लाएंगी। डायरेक्टर ने उन्हें बिना खाने के ही फिल्म में रोल दे दिया।
श्वेता ने आगे बताया कि इडियन पुलिस फोर्स में उनका काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा। वह बोलीं, ‘रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना अपने आप में एक सम्मान की बात है।
जब मुझे उनकी टीम से फोन आया तो मैं एक्साइटेड हो गई थी। जब उन्होंने पूछा कि क्या मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं, तो मैंने खुश होकर हां कहा। यहां तक कि जब उन्होंने पूछा कि क्या मैं पहले अपने किरदार के बारे में सुनना चाहती हूं, तो मैंने जवाब दिया, ‘नहीं! यह ठीक है, मैं यह कर रही हूं।
श्वेता ने आगे बताया, ‘रोहित सर से मेरी शुरुआती मुलाकात खतरों के खिलाड़ी के दौरान हुई थी। मैं उससे काफी डरती थी, और ईमानदारी से कहूं तो मैं अब भी डरती हूं। हालांकि, सेट पर उन्होंने सभी को सहज महसूस कराया।
जब वह आपसे बात कर रहे होते हैं, तो आपको पता नहीं चलता कि वह मजाक कर रहे हैं या फिर सीरियस हैं। अगर आप देर से आते हैं तो वह कहते है, ‘तू लेट हो गई? आप समझ नहीं पाते कि वह सिर्फ आपसे पूछ रहे हैं या आपको डांट रहे हैं। और फिर वह इसे बार-बार बोलते रहेंगे। यहां तक कि वह कहते थे, ‘ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि श्वेता देर से आई।
टीवी एक्टर्स अकसर ही फिल्म के सेट पर उनके साथ होने वाले भेदभाव के बारे में बोलते रहे हैं। वो इस बात पर जोर देते हैं कि फिल्म स्टार्स के साथ अधिक सम्मान के साथ व्यवहार किया जाता है। श्वेता तिवारी को इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर ऐसा कहीं से भी नहीं लगा।
उन्होंने बताया, ‘रोहित सर हमेशा बहुत खुशमिजाज रहते थे। अगर आप टीवी से आते हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग आपको अंतर महसूस करा सकते हैं।
ये भी पढ़े : Indian Police Force : 19 जनवरी से देखें सीरीज, ले जाएगी अलग दुनिया में
फिर भी इस सेट पर हर एक्टर को बराबर सम्मान दिया जाता था। उनके और उनकी टीम के साथ काम करना वास्तव में मजेदार रहा। कई एक्टर्स रिहर्सल करने में आनाकानी करते हैं पर इंडियन पुलिस फाॅर्स के सेट पर सभी एक्टर्स ने रिहर्सल की और मदद की।