Singham Again : अर्जुन को अपने रोल के लिए मिला ऐसा रिस्पॉन्स

2
93
साभार : गूगल

सिंघम अगेन इस शुक्रवार को रिलीज हो गयी है जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं और अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में हैं। अर्जुन का जब लुक रिलीज हुआ था तब उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

फिल्म रिलीज होने पर अर्जुन की एक्टिंग को पसंद किया गया। अब अपने किरदार को इतने अच्छे रिस्पॉन्स मिलने पर अर्जुन ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने सबको थैंक्यू कहा है।

Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

एक्टर ने अपने किरदार की अलग-अलग फोटोज शेयर कर और रिव्यूज की फोटो शेयर कर लिखा, ‘15 महीने पहले रोहित शेट्टी सर ने मुझे इस शानदार रोल के लिए चुना और उस मोमेंट से ही मैंने खुद को डेडिकेट कर दिया।

Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

मैं नहीं चाहता था कि मैं उन्हें निराश करूं या फिर सिंघम के फैंस को और मेरे दर्शकों को। आज आपके प्यार ने मुझे खुश कर दिया है।

एक्टर ने आगे लिखा, ‘मैं आप सबको बहुत शुक्रिया कहना चाहता हूं, आपके सपोर्ट, आपके शब्दों के लिए। इश्कजादे के लड़के से सिंघम अगेन के आदमी तक, ये प्यार बढ़ता ही जा रहा है। आपका मुझपर विश्वास मेरे लिए सब कुछ है। थैंक्यू इस शानदार जर्नी के लिए।

Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

सिंघम अगेन में अजय, अर्जुन कपूर के अलावा करीना कपूर भी हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण के अलावा सलमान खान का भी कैमियो है। सिंघम अगेन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

ये भी पढ़े : अर्जुन कपूर का ऐलान, मैं सिंगल हूं, मलाइका संग ब्रेकअप कन्फर्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here