स्पाइडर-मैन कॉमिक बुक का सिंगल पेज नीलामी में रिकॉर्ड 3.36 मिलियन अमरीकी डॉलर में बिका

0
345

डलास (अमेरिका)। सुपर हीरो ‘स्पाइडर-मैन’ की 1984 में आई कॉमिक बुक का एक पृष्ठ नीलामी में रिकॉर्ड 33.6 लाख डॉलर में बिका। मार्वल कॉमिक्स ‘सीक्रेट वॉर्स नंबर-8’ के पृष्ठ 25 पर माइक ज़ेक की कलाकृति है, जिसमें पहली बार स्पाइडर मैन को काले सूट में दिखा गया था।

हालांकि, बाद में यह ‘वनेम’ के किरदार में सामने आया था। डलास में ‘हेरिटेज ऑक्शन’ के चार दिवसीय कॉमिक इवेंट के पहले दिन इस पृष्ठ के लिए 33,000 अमेरिकी डॉलर से बोली शुरू हुई थी, जो 30 लाख डॉलर के पार पहुंच गई। वहीं, सुपर हीरो ‘सुपरमैन’ के पदार्पण से जुड़ी प्रतियों में से एक, ‘एक्शन कॉमिक्स नंबर-1’ को बृहस्पतिवार को 31.8 लाख डॉलर में बेचा गया, जो अब तक की सबसे कीमती किताबों में से एक बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here