सितारे जमीन पर के मंडे कलेक्शन में ड्रॉप, हाउसफुल 5 व कुबेरा से मिल रही कड़ी टक्कर

0
54
साभार : गूगल

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस बीच फिल्म की नई बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंडे को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने पहले सोमवार को 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ये फिल्म कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा से आगे निकल गई है।

हालांकि चौथे दिन सितारे जमीन पर की कमाई में गिरावट हो गई है। बता दें कि सितारे जमीन पर ने चार दिन में ही करीब 66.65 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर ली है।

अब लगता है कि फिल्म चंद दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने भाव नहीं दिया था।

बॉक्स ऑफिस पर वैसे तो आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर काफी आगे जा चुकी है। लेकिन अक्षय की मूवी हाउसफुल 5 अब भी अच्छा परफॉर्म कर रही है।

हाउसफुल 5 की 18 दिनों की कुल कमाई अब 188.09 करोड़ रुपये हो गई है। ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। वहीं हाल ही में रिलीज हुई कुबेरा भी फिल्म सितारे जमीन पर को कड़ी टक्कर दे रही है।

ये भी पढ़े : Border 2 : वरुण ने आर्मी कैडेट्स संग लगाए पुश-अप्स, फैंस बोले- ‘गर्व है’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here