सिवा श्रीधर के सात व्यक्तिगत स्वर्ण से जैन विश्वविद्यालय तालिका में शीर्ष पर

0
82

गौतम बुद्ध नगर: सिवा श्रीधर ने दो और व्यक्तिगत स्वर्ण पदकों के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश में तैराकी प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन जैन विश्वविद्यालय को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।

सात व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और 2 रजत और 1 कांस्य पदक और एक टीम स्वर्ण के साथ, सिवा इस खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अब तक के सबसे सुशोभित एथलीट हैं और उनके शक्तिशाली प्रदर्शन ने जैन विश्वविद्यालय की पुरुषों और महिलाओं की तैराकी टीम को तैराकी प्रतियोगिता के चैंपियन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौतम बुद्ध नगर में आज बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। 45-48 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (एमडीएसयू) की स्वास्ति आर्य ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) की अनीशा को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) की गीतिका आगे बढ़ी। मद्रास विश्वविद्यालय (यूओएम) की जान्हवी चुरी को हराकर सेमीफाइनल में 48-50 किलोग्राम वर्ग में एलपीयू की तमन्ना और डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय की मानसी शर्मा ने क्रमशः सोमवती और अंचल सिंह को 5-0 के समान स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दो दिवसीय क्वार्टर फाइनल चरण में प्रत्येक में कुल 24 मुकाबले खेले जाने हैं।

गौतम बुद्ध नगर में एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तैराकी प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन, जैन विश्वविद्यालय के शिव श्रीधर ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक (27.30) और 100 मीटर फ्रीस्टाइल (52.76) स्पर्धाओं में दो और स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश के इस संस्करण में स्वर्ण पदकों की संख्या सात स्वर्ण हो गई। उत्कल विश्वविद्यालय की प्रत्यशा रे (31.99) ने महिलाओं की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

जैन विश्वविद्यालय की श्रुंगी बांदेकर ने महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल (1:01.51) और 200 मीटर मेडले (2:31.02) में स्वर्ण पदक जीते। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित संस्थान के अनुराग सिंह (8:44.54) ने पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढ़ें : डा.राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के खिलाड़ियों ने जीते दो पदक

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज के धनुष सुरेश (1; 03.98) और पंजाब यूनिवर्सिटी की चाहत अरोड़ा (1:17.36) ने पुरुषों और महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्यालय की अभिज्ञा अशोक पाटिल ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 30 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीतकर अपना खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज किया, जबकि भारतियार विश्वविद्यालय, तमिलनाडु की निवेदिता वेलूर नायर ने रजत पदक जीता।

मां शाकभरी विश्वविद्यालय की नेहा ने ओलंपियन और इंडिया इंटरनेशनल मनु भाकर के साथ शूट ऑफ के बाद 25 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। मनु भाकर, गौरी श्योराण और मिलन गोदारा की पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम ने महिलाओं की 25 एम पिस्टल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।

वारिधि गोरे, श्रेया बडाडे और मेघना नारके की सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की टीम ने रजत पदक जीता। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की देवांशी धामा, मेधा राठौड़ और हिमांशी ने वर्ग में कांस्य पदक जीता।

 

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कमलजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10.9 के करीब दो सटीक शॉट लगाकर एक मजबूत प्रतिस्पर्धी क्षेत्र को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कमलजीत ने कुल 242.1 का स्कोर किया, जबकि रजत पदक विजेता और पंजाब विश्वविद्यालय के इंडिया इंटरनेशनल सरबजोत सिंह ने कुल 239.1 का स्कोर किया। दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद के साहिल चौधरी ने 216.9 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में पंजाब यूनिवर्सिटी के आदित्य मरला, सरबजोत सिंह और उदयवीर सिद्धू ने स्वर्ण पदक जीता जबकि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के हरदीप सिंह गिल, शुभम और शुभम बिस्ला ने रजत पदक जीता। दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद के देवांश गुप्ता, साहिल चौधरी और वरुण दुबे ने कांस्य पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here