लखनऊ: एसकेडी एकेडमी में बाल दिवस बड़े उत्साह, उमंग और स्नेह के साथ सभी शाखाओं में मनाया गया। जिनमें विशेष सभाएँ, उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, रोचक मनोरंजक खेल और प्रत्येक शाखा में आयोजित उत्सवपूर्ण केक-कटिंग समारोह शामिल थे। सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण ने इस दिन को और भी खास बना दिया।”
इस अवसर पर मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने बच्चों के लिए प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा:
“प्रिय बच्चों — आप हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी हैं। आपके सपने, आपकी ऊर्जा और आपकी मेहनत ही उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं।
आज हम आपके उत्साह, आपकी क्षमता और आपके सुंदर भविष्य का उत्सव मना रहे हैं। आपका जीवन सफलता, सीख और अनगिनत अवसरों से भरा रहे। प्रत्येक बच्चे को उज्ज्वल भविष्य और गर्वपूर्ण करियर की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
निशा सिंह, उप निदेशिका, एवं कुसुम बत्रा, सहायक निदेशक (शैक्षणिक) ने भी सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, खुशी-खुशी सीखने और जीवन के हर क्षेत्र में चमकने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और बच्चों को बड़े सपने देखने तथा उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।













