एसकेडी एकेडमी ने सभी शाखाओं में हर्ष, उदारता और एकता के साथ मनाई दीपावली

0
14

लखनऊ: एसकेडी एकेडमी में प्रकाश पर्व दीपावली बड़े उत्साह, श्रद्धा और उल्लास के साथ सभी शाखाओं में मनाया गया। इस अवसर पर आनंद, एकता और खुशियाँ बाँटने के संदेश के साथ वातावरण उत्सवमय हो उठा।

कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को उपहार एवं मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे पूरे एसकेडी परिवार में मुस्कान और सौहार्द का माहौल छा गया।

मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि, सकारात्मकता और सफलता लेकर आए। निशा सिंह, उपनिदेशक, ने सभी छात्रों और स्टाफ को मानसिक शांति एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद दिए तथा समग्र स्वास्थ्य के महत्व पर बल दिया।

दीपावली उत्सव को और विशेष बनाते हुए एसकेडी के विद्यार्थियों ने सोहनलाल बॉयज़ स्कूल (राजेन्द्र नगर), चेशायर होम (साउथ सिटी) और वृद्धाश्रम (राजाजीपुरम) का भ्रमण किया।

इन यात्राओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में दया, करुणा और दान की सच्ची भावना को जागृत करना था। विद्यार्थियों ने वहाँ उपस्थित लोगों को दीपावली के उपहार और मिठाइयाँ भेंट कीं, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और उजाला छा गया।

दीपावली उत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में रेनबो सोसाइटी फॉर डिफरेंटली एबल्ड द्वारा विशेष दीपावली स्टॉल का आयोजन 17 और 18 अक्टूबर 2025 को किया गया।

यह संस्था विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए कार्य करती है। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा प्रेमपूर्वक बनाए गए सुंदर अरोमा कैंडल्स, दीये और तोरण प्रदर्शित किए गए, जिन्होंने समावेशिता और उत्सव की सच्ची भावना को उजागर किया।

इन प्रेरणादायक पहलुओं के माध्यम से, एसकेडी एकेडमी ने यह सिद्ध किया कि वह न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करती है, बल्कि अपने विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनाएँ भी विकसित करती है, ताकि वे हर त्यौहार को अर्थपूर्ण और सच्चे आनंद के साथ मना सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here