लखनऊ : एसकेडी एकेडमी में आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर स्कूल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
संस्थान के निदेशक मनीष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “डॉ. कलाम सिर्फ एक वैज्ञानिक नहीं थे, बल्कि वे एक महान शिक्षक और प्रेरक भी थे।
डॉ. कलाम हमेशा बड़े सपने देखते थे और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते थे। उन्होंने हमें सिखाया कि हमें कभी भी अपने सपनों को छोड़ना नहीं चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान की उपनिदेशक निशा सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा और सह निदेशक डी के सिंह समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव