लखनऊ: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आयोजित अटल खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसकेडी एकेडमी के छात्रों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
एसकेडी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि हमारे छात्रों को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान छात्रों की अकादमिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देते हैं।”
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार परुषा श्रीवास्तव (वीके) और सुभान अली (ई ब्लॉक), द्वितीय पुरस्कार दीपेंद्र जल संस्थान और तृतीय पुरस्कार अक्षिता (ई ब्लॉक), श्रिस्ति त्रिपाठी (ई ब्लॉक), और शिवांश शुक्ला (वीके) को मिला।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रतिष्ठा राकेश जलसंस्थान, द्वितीय पुरस्कार कृतिन दीक्षित (वीआर) और ईशान निगम (वीके) और तृतीय पुरस्कार ऋषि पांडे (वीके) को मिला।
यह समारोह एसकेडी एकेडमी की प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने और उत्कृष्ट शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
ये भी पढ़ें : श्री कृष्ण दत्त एकेडमी ने अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में बिखेरी चमक