लखनऊ : एसकेडी एकेडमी के छात्रों ने एक बार फिर आईसीएसई एवं आईएससी परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा है। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी आईसीएसई एवं आईएससी परीक्षाओं का परिणाम 100% रहा।
आईएससी परीक्षा में श्रुति अस्थाना (पीसीबी) ने 97.50% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुनीत (पीसीएम) ने 97.25% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और जेईई मेन्स परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की।
आईसीएसई परीक्षा में अभिनव वैश ने 96.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नियति गुप्ता ने 95.4% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इन होनहार छात्रों को जुलाई माह में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने माता-पिता, प्रधानाचार्या, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को दिया। छात्रों ने शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए नोट्स, असाइनमेंट्स, टेस्ट सीरीज़ आदि को अपनी सफलता में अत्यंत सहायक बताया।
एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि ये छात्र भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रबंधन — अध्यक्ष एसकेडी सिंह, निदेशक मनीष सिंह, उप-निदेशिका निशा सिंह, सहायक निदेशिका (शैक्षणिक) कुसुम बत्रा, सहायक निदेशक (प्रशासन) डीके सिंह एवं प्रधानाचार्या अंजू सिंह — सभी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी बनी भारत का दूसरा ‘फ्यूचर स्कूल’