लखनऊ : एसकेडी एकेडमी, वृंदावन शाखा ने सीबीएसई सहोदया स्कूल्स कॉम्प्लेक्स, लखनऊ द्वारा आयोजित सीबीएसई इंटर-स्कूल मिनी ओलंपियाड 2024 में शानदार प्रदर्शन किया।
एसकेडी एकेडमी की अंडर-19 वॉलीबॉल टीम ने एपीएस (आर्मी पब्लिक स्कूल) के खिलाफ रोमांचक फाइनल मैच में 2-1 से जीत हासिल की। वर्दान इंटरनेशनल एकेडमी, गोमतीनगर में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने भाग लिया।
वहीं अंडर-19 कबड्डी टूर्नामेंट में एसकेडी एकेडमी उपविजेता रही। इस आयोजन में कुल 11 टीमों ने भाग लिया।एसकेडी ग्रुप के निदेशक, मनीष सिंह ने टीमों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ियों और कोचों ने इस जीत के लिए अथक प्रयास किए हैं। मुझे उन पर गर्व है।” उन्होंने सभी को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एकेडमी की उप निदेशक, निशा सिंह और सहायक निदेशक (अकादमिक), कुसुम बात्रा, टीम के सभी सदस्य, कोच सहित सभी शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी को नैक से ‘A’ ग्रेड मिला, प्रदेश के शीर्ष संस्थानों में शामिल