एसकेडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम से नए सत्र की शुरुआत

0
140

लखनऊ: ओरिएंटेशन प्रोग्राम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद सभी छात्रों को संस्थान के उपलब्धियों और विज़न से परिचित कराने के लिए संस्था परिचय सत्र आयोजित किया गया।

नए छात्रों को कॉलेज टूर के माध्यम से उन्नत प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और कक्षाओं का दौरा कराया गया, जिससे वे तुरंत कॉलेज के माहौल से जुड़ सकें।

इस अवसर पर एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक मनीष सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी नए विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया एवं कहा, ‘आज आप जिस नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं, वह सिर्फ डिग्री पाने का नहीं, बल्कि देश की सेवा के लिए खुद को तैयार करने का है।

फार्मेसी का क्षेत्र बहुत जिम्मेदारी भरा है, इसलिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ ज्ञान अर्जित करें। आप सभी को मेरा आशीर्वाद है कि आप सफलता के उच्चतम शिखर को छुएँ और संस्थान का नाम रौशन करें।'”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवीन कुलश्रेष्ठ, सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) और आरती सिंह, प्राचार्या, एस.के.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी उपस्थित रहीं। नवीन कुलश्रेष्ठ और आरती सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन से सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया और उन्हें सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्या आरती सिंह ने छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र की महत्वता समझाई और उन्हें कॉलेज के संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन छात्रों में नए उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुआ।

ये भी पढ़ें : 81वें जन्मदिवस पर एसकेडी परिवार ने किया चेयरमैन का सम्मान व अभिनंदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here