स्काई फोर्स का ट्रेलर आउट, फिल्म 24 जनवरी को थिएटरों में दस्तक देगी

0
56
@MaddockFilms

अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर ‘स्काई फोर्स’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। निर्माताओं ने आज इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया।

24 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय और वीर एयर फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे, जो कि पाकिस्तान से जंग लड़ते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर की शुरुआत पाकिस्तान की एक वॉर्निंग से होती है। इसके बाद जंग का मैदान दिखता है, जहां पर ऑफिसर्स खुद को बचाते हुए नजर आते हैं। इस दौरान अक्षय और वीर की एंट्री होती है। वे पाकिस्तानी आर्मी से जंग लड़ते हैं। जंग में कई भारतीय सैनिक शहीद होते हैं।

इसके बाद अक्षय कहते हैं कि पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी जंग लड़ सकते हैं। तब उन्हें कहा जाता है कि हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि हम शांतिप्रिय देश हैं। इस पर अक्षय बोलते हैं कि सोच बदलनी होगी, दूसरा गाल नेता दिखाते हैं हम फौजी नहीं। इसके बाद अक्षय और वीर मिलकर टीम के साथ पाकिस्तान के ऊपर पहला एयर स्ट्राइक करते हैं।

मिशन स्काई फोर्स के दौरान जब भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, इस बीच वीर का एयरफोर्स प्लेन क्रैश हो जाता है। वीर गायब हो जाते हैं। इस दौरान सारा की एंट्री होती है, जो कि वीर की पत्नी का रोल निभा रही हैं। सारा आर्मी ऑफिसर्स से वीर की तलाश के लिए कहती हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसके प्रोड्यूसर अमर कौशिक, दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे हैं।

ये भी पढ़े : Thama : दिल्ली में दूसरा शूटिंग शेड्यूल, कई रोमांचक दृश्य होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here