दूरदर्शिता और आत्मबल से निरंतर गगनचुम्बी ऊंचाइयां छूने का जज़्बा रखने वाले एवं बाल दिवस को अनूठी तरह से मनाने और अविस्मरणीय अनुभव के लिए राजकुमार इंटर कॉलेज ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए एक अनूठा आयोजन किया।
अपने प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर “आकाश की सैर” कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नर्सरी से लेकर इंटक तक के सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रांगण में 3 तीन टेलीस्कोप लगाये गए, जिसके द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों ने सूर्य दर्शन किया।

सूर्य को नग्न आँखों से देखना असंभव है इस मिथक को वर्तमान तकनीकी विकास ने समूल नष्ट कर दिया है। इस आयोजन से सभी विद्यार्थी एवं अभिभावक आनंदित एवं उत्साहित थे। यह अवसर अविस्मरणीय एवं रोमांच से भरपूर था।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्या लखबीर चावला ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को रात्रिकालीन सौर मंडल दर्शन के बारे में अवगत किया, जिसका आयोजन शीघ्र ही विद्यालय में किया जाएगा।
इसके साथ ही विद्यालय के सभागार में खगोल विज्ञान प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक जूनियर एवं सीनियर वर्ग ने पृथक पृथक स्तर में प्रश्नों के उत्तर देकर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किए।













