लखनऊ। एसएन साबत (आईपीएस, पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, यूपी) लखनऊ ने केन्द्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा केन्द्रीय कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, कारगर में चल रहे काष्ठ एवं लौह उद्योग, कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की।
कारागार में निरुद्ध पुरुष बंदी, महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के साथ संवाद किया। महोदय द्वारा कारागार प्रांगण में एक रूद्राक्ष के पौधे का रोपण कर पर्यावरण के प्रति सबको जागरूक किया गया।
ये भी पढ़ें : कारागारों में ओवरक्राउडिंग और कैद के विकल्प विषय पर प्रस्तुतीकरण तथा विचार विमर्श
महानिरीक्षक एसएन साबत द्वारा निर्माणाधीन नवीन जिला कारागार का निरीक्षण कर निर्माण में कतिपय कमियों को अविलंब दूर कर कारागार को क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज, प्रभारी जिलाधिकारी, प्रयागराज, उपमहानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र एवं अन्य वरिष्ठ जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।