पुलिस महानिदेशक , कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें, उत्तर प्रदेश लखनऊ एसएन साबत ने शुक्रवार को जिला कारागार प्रयागराज का निरीक्षण किया।
कारागार के मुख्य द्वार पर रंग बहादुर, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कारापाल, ऋषभ द्विवेदी, प्रशिक्षु अधीक्षक, अरविन्द कुमार सिन्हा सहित अन्य कारागार अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पुलिस महानिदेशक कारागार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया
तदोपरान्त सशस्त्र बल के द्वारा पुलिस महानिदेशक कारागार को सशस्त्र सलामी दी गई। सलामी के पश्चात पुलिस महानिदेशक कारागार द्वारा कारागार के प्रशासनिक ब्लाक चक संख्या – 01 एवं कारागार चिकित्सालय का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान निर्माण एजेंसी के अभियन्ता भी उपस्थित थे।
उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं बन्दियों से वार्ता /पूँछताछ की गयी एवं कारागार की सुरक्षा व्यवस्था के समुचित संचालन हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
ये भी पढ़ें : डीजी कारागार एस एन साबत ने किया जिला कारागार फतेहपुर का निरीक्षण