पुलिस महानिदेशक कारागार ने प्रशिक्षु महिला जेल वाॅर्डरो को बताया ट्रेनिंग का महत्व

0
115

संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित रहे। अपर महानिरीक्षक कारागार ए के सिंह द्वारा पौधा भेंट कर एसएन साबत का स्वागत किया।

इसके साथ ही 45 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने आईं 156 महिला जेल वार्डरो के नए बैच का मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।

संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान का स्थापना दिवस आयोजित

शुरुआत में प्रवक्ता डॉ अंजुला मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण की पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही प्रशिक्षण में पढ़ाए जाने वाले विषय जैसे- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, यूपी जेल मैनुअल, मानव अधिकार ,प्राथमिक चिकित्सा आदि एवं आउटडोर कोर्स जैसे पी.टी., मिलिट्री ड्रिल, जूडो, अन आर्मड कॉम्बैट के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें : नए जेल मैनुअल के साथ यूपी की जेलों में लागू होगा मॉडल कोड : एस एन साबत

पुलिस महानिदेशक कारागार ने प्रशिक्षु महिला जेल वाॅर्डरो को संबोधित करते हुए ट्रेनिंग के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि जरूरी है के जीवन में कार्य को प्राथमिकता देते हुए वर्क लाइफ बैलेंस बनाएं। उन्होंने तनाव प्रबंधन एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ होने के बारे में बताया।

उन्होंने कामयाबी का मूल मंत्र 3-D डिटरमिनेशन, डिसिप्लिन, डेडीकेशन भी दिया। इस मौके पर उपमहानिरीक्षक कारागार मुख्यालय ए के सिंह, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक शिवहरी मीणा, पुलिस अधीक्षक एस सी शाक्य, जेल अधीक्षक  बिजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here