लखनऊ। स्नेहा सिंह, पलक कोहली, सोनिया व आद्या सेठ ने लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में दूसरे दिन खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
इसी के साथ बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी मे खेली जा रही चैंपियनशिप में शीर्ष वरीय सान्वी कुमार, चौथी वरीय प्रसन्ना प्रभात, प्रशस्ति शर्मा, अनायिका ने क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ बालिका अंडर-11 के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
वहीं बालिका अंडर-15 के क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीय श्रेयना मोहन चंद्रा ने ने अपर्णा सिंह को 30-5 से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की। महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में स्नेहा सिंह ने प्रतीक्षा सिंह को 30-16 से, पलक कोहली ने श्रेया पाण्डेय को 30-15 से, सोनिया ने उर्वशी परमार को 30-24 से, आद्या सेठ ने सृष्टि बचवानी को 30-5 से हराया।
ये भी पढ़ें : अक्षांश, आरव व अभिनव बालक अंडर-11 एकल के क्वार्टर फाइनल में
बालिका अंडर-11 के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय सान्वी कुमार ने जान्हवी आर्य को 30-18 से, चौथी वरीय प्रसन्ना प्रभात ने संसिता चौधरी को 30-5 से, प्रशस्ति शर्मा ने प्रीशा सिंह को 30-27 से, दूसरी वरीय अनायिका ने रिधिमा अग्रवाल को 30-20 को हराया।
इसके अलावा बालक अंडर-17 के क्वार्टर फाइनल में शिवम यादव, निलेश भट्ट, संस्कार यादव, बालिका अंडर-13 के क्वार्टर फाइनल में श्रेणा मोहन चंद्रा, जान्या श्रीवास्तव, कस्तूरी कुमारी, मेघना प्रकाश, बालिका अंडर=-15 के क्वार्टर फाइनल में अपराजिता व ऋद्धि दुबे ने जीत दर्ज की। पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में हर्ष शुक्ला व मोक्ष सारस्वत ने अपने-अपने मुकाबले जीते।