लखनऊ| एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एवं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्राइमरी स्कूल, मखदूमपूर, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में समाज सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा एक लघु नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। विभिन्न बीमारियों के लक्षण एवं उनकी रोकथाम और उपचार के बारे में विद्यार्थियों को पोस्टर एवं ऑडियो विजुअल के माध्यम से अवगत कराया गया।
सभी विद्यार्थियों को जलपान वितरण भी किया गया| चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 5 विद्यार्थियों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल तथा एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी की सह प्राध्यापक डॉ नेहा माथुर ने टिफिन बॉक्स एवं प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : आराध्या : 30 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए हेल्प यू ट्रस्ट ने किया सम्मानित
कक्षा 3 की छात्रा पलक को तृतीय पुरस्कार कक्षा 2 के छात्र अर्जुन को द्वितीय पुरस्कार तथा कक्षा 2 की छात्रा नंदिनी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मान पाकर सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
समाज सेवा शिविर में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, प्राथमिक विद्यालय मखदूमपूर की प्रधानाध्यापिका ज्योति गुप्ता, एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी से डॉ नेहा माथुर, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ श्रुति श्रीवास्तव, डॉ शिखा श्रीवास्तव, छात्र-छात्राओं तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।