मथुरा में 28 से 30 दिसम्बर तक नेपाल के खिलाफ होने वाले एकमात्र तीनदिनी टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए जनपद सोनभद्र के अनपरा निवासी लव वर्मा का भारतीय दिव्यांग टेस्ट क्रिकेट टीम में चयन किया गया है ।
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून राशीद ने बताया है कि यह तीनदिनी टेस्ट मैच पहली बार आयोजित किया जा रहा है जो कि ऐतिहासिक टेस्ट मैच है जिसमें जनपद सोनभद्र के लव वर्मा के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन किया गया है। लव के चयन से जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त हैं।
ये भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह होंगे भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष
लव वर्मा इससे पूर्व भी भारत के लिए 12 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए खेल चुके हैं एशिया कप विजेता, श्रीलंका दौरे, बांग्लादेश दौरे, दुबई दौरे पर विजेता रह चुके है,
इन्हीं खेलों के आधार पर इन्हें 2021 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में राज्य पुरस्कार मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया था एवं 2019 में नेपाल के खिलाफ टी-20 में कप्तानी करते हुए भारत को 131 रनों से विजयी कराया था।
क्रिकेट परफॉरमेंस पॉइंट के डायरेक्टर आरिफ़ हुसैन, मैनेजर इसराइल अंसारी, सतेंद्र कंग, दानवीर सिंह, विनय सिंह, सोनू ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी ।