लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप मैच को देखने पहुंचे।
अखिलेश के स्टेडियम पहुंचने पर मैच देखने आए दर्शकों ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने मैच देखकर पहली पारी खेल रही भारत का उत्साह बढ़ाया। स्टेडियम में हो रहे भारत-इंग्लैंड के मैच को लेकर सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा कि ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नजारा।
ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नज़ारा।
सपा ने लखनऊ में सिर्फ़ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है। इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है। होटल… pic.twitter.com/IOeWQD5JvW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 29, 2023
सपा ने लखनऊ में ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है, बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है।
इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है। होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिजनेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाजार गुलजार हैं।
साथ ही लखनऊ की तहज़ीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की खूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं, मुस्कुराइए कि आप इकाना में हैं!
ये भी पढ़ें : रोहित के अर्धशतक से भारत ने बनाए 229 रन